Crime News: रिश्वतखोरी के मामले में पीसीएस अधिकारी को 14 दिन की जेल, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

लुधियाना की एक अदालत ने कथित रूप से रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किये गये पंजाब सिविल सेवा (पीसीएस) के अधिकारी नरिंदर सिंह धालीवाल को मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पीसीएस का अधिकारी न्यायिक हिरासत में (फाइल)
पीसीएस का अधिकारी न्यायिक हिरासत में (फाइल)


लुधियाना: लुधियाना की एक अदालत ने कथित रूप से रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किये गये पंजाब सिविल सेवा (पीसीएस) के अधिकारी नरिंदर सिंह धालीवाल को मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सतर्कता ब्यूरो ने अदालत में धालीवाल की और रिमांड की मांग नहीं की।

इससे पहले, धालीवाल को इस मामले में तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया था।

लुधियाना में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के रूप में पदस्थ धालीवाल को ट्रांसपोर्टरों को चालान में छूट देने के लिए उनसे कथित रूप से रिश्वत लेने के मामले में छह जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।

धालीवाल की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए पीसीएस अधिकारी सोमवार को विरोध स्वरूप पांच दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गये।










संबंधित समाचार