महराजगंज: सार्वजानिक जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासनिक अमला के साथ ग्रामीणों की बहस, पैमाइस व नोटिस के बिना अतिक्रमण हटाने का आरोप

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के बेलासपुर में सार्वजानिक जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक अमला के साथ ग्रामीणों ने बहस की। इसके साथ ही ग्रामीणों ने प्रशासनिक अमले पर बिना पैमाइस व नोटिस के अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाया गया है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर



लक्ष्मीपुर (महराजगंज): नौतनवा तहसील के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के बेलासपुर ग्रामसभा मे सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक अमले के साथ ग्रामीणों की तीखी बहस की और उन पर बिना नोटिस व पैमाइस के अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाया है। 

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक अमले की इस कार्यवाही से वो लोग आशंकित है कि उनका कितना भूमि अतिक्रमण की जद में है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अगर उन्हें प्रशासन की तरफ से नोटिस व पैमाइस जारी होती तो वो लोग अपने अतिक्रमण को पहले ही हटा लेते जिससे उनका सामान सुरक्षित रहता। एकाएक प्रशासनिक अमला अतिक्रमण हटाने पहुंच गए, जिससे हम लोगों को अपना सामान हटाने का मौका भी नहीं मिला। 

इस मामले में मौके पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे नायब तहसीलदार सौरभ से डाइनामाइट न्यूज से बताया कि न्यायालय के आदेश पर सार्वजानिक भूमि पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। ग्रामीणों को नोटिस दिया गया था उन्होंने रिसीव नहीं किया जिसके बाद प्रधान से नोटिस रिसीव कराया गया है। 

जब ग्राम प्रधान अजीजुल्लाह से डाइनामाइट न्यूज ने बात की तो उन्होंने बताया कि 3-4 दिन पहले लेखपाल ने उनसे एक काग़ज़ पर गलती से साइन करवा लिए थे। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये अतिक्रमण की कारवाई का नोटिस है।










संबंधित समाचार