महराजगंज: मनरेगा भुगतान न होने से नाराज ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय में लगाया ताला, मचा हड़कंप

डीएन संवाददाता

मनरेगा में कराए गए कार्यों का भुगतान नहीं होने से नाराज ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय में ताला लगा दिया। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

हफकंप
हफकंप


महराजगंज: फरेंदा ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्यों का भुगतान न करने पर ग्राम प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी (BDO) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। भुगतान न मिलने से अक्रोशित ग्राम प्रधानों ने मंगलवार को BDO के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अक्रोशित ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर ताला लगा दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्राम प्रधानों का आरोप है कि खंड विकास अधिकारी पिछले एक वर्ष से मनरेगा भुगतान नहीं कर रहे हैं। जिससे विकास कार्यों में बाधा हो रही है।

खंड विकास अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रधानों ने बताया कि फरेंदा ब्लॉक में मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की योजनाओं के कार्य प्राथमिकता पर कराए जा रहे हैं। जिसका भुगतान न होने से काफी दिक्कत आ रही है।
इस मौक़े पर प्रधान प्रतिनिधि गंगा राम यादव, बेचन निषाद, लालदेव यादव समेत दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहे।










संबंधित समाचार