महराजगंज: चुनाव प्रचार के बीच फरेंदा पुलिस को चैकिंग के दौरान मिला नोटों का जखीरा, लाखों रूपये बरामद

डीएन ब्यूरो

महराजंगज में चरम पर चल रहे विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच चैकिंग के दौरान पुलिस को नोटों का जखीरा मिला है। मामले को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

पुलिस को मिला नोटों का जखीरा
पुलिस को मिला नोटों का जखीरा


फरेंदा (महाराजगंज): उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है। चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में जुटी पुलिस को अवैध रूप से नकदी लाने ले जाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। फरेंदा पुलिस ने नोटों के एक बड़े जखीरे को बरामद किया। 

जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर फ्लाइंग टीम( उड़न दस्ते) द्वारा बनकटी- बृजमनगंज मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल की डिक्की से 7 लाख10 हजार रुपए बरामद किया गया है। पुलिस बाइक सवार को बाइक सहित फरेंदा थाने ले आई। पुलिस ने युवक से रुपए के बारे में पूछताछ किया लेकिन वह उसका विवरण नहीं बता सका। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज में चोरों ने बाइक की डिग्गी तोड़कर दिनदहाड़े 1 लाख 55 हजार उड़ाए

जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिये गये व्यक्ति ने अपना नाम शिव शंकर वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी मोहाना बाजार थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर बताया है। सूचना पर सहायक व्यय पर्यवेक्षक पहुंच कर नियमानुसार नोटों की गिनती का वीडियो ग्राफी कराते हुए कार्यवाही कर नियमानुसार पैसा ट्रेजरी में जमा कराया गया।

 इस संबंध में उड़न दस्ते टीम के उप निरीक्षक विशाल सिंह का कहना है कि पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध न कराने पाने के चलते नगदी को नियमानुसार कार्रवाई कर ट्रेजरी में जमा करा दिया गया है। उक्त कार्रवाई के दौरान उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नुक्‍कड़ों पर चाय की दुकानों में लगाए जा रहे जीत हार के कयास, अपने-अपने नेताओं को जीता रहे हैं कार्यकर्ता










संबंधित समाचार