महराजगंज: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में टकराव, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, जानिए पूरा मामला
महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रमपुरवा में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने सिसवा-निचलौल के मुख्यमार्ग को जाम कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
निचलौल (महराजगंज): कोठीभार थाना क्षेत्र के रमपुरवां ग्राम सभा से जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को कुछ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने जमीनी विवाद के खिलाफ सिसवा-निचलौल के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह जाम खोला गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रमपुरवां ग्राम सभा के मुख्य मार्ग से सटे गांव के चिल्लू की पट्टे की जमीन है। उसी के बगल में पार्वती नाम की महिला का पक्का मकान है। पार्वती के सहन की जमीन को दूसरे पक्ष के लोग अपना बता रहे हैं। इसी जमीन को लेकर विवाद गहराया हुआ है।
यह भी पढ़ें |
UP Police: पुलिस के साथ दबंगों ने की बदसलूकी, वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के मुताबिक इश जमीन को लेकर दोनों पक्षों में पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। पार्वती द्वारा कोर्ट से स्थगन आदेश भी ले लिया गया था। आरोप है कि इसके बाद भी दूसरे पक्ष के लोग निर्माण कार्य करा रहे हैं। इस पर पार्वती के परिवार के लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो विवाद हो गया।
विवाद को लेकर नाराज परिजन आज सड़क पर बैठ गए और जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक जाम लगे रहने पर इसकी सूचना पर पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम हटवा दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की ख़बर का बंपर असर, महिला से दुष्कर्म मामले में कोतवाल रामदवन मौर्य आये बैकफुट पर
कोठीभार एसओ उमेश कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में दोनों पक्षों को थाना पर बुलाया गया है। जाम हटवा दिया गया है।