महराजगंजः आजादी के बाद टोलेवासियों के घर रोशनी से होंगे जगमग
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा मदरहा के ककटही गांव के मदरहवा टोले के लोग आजादी के बाद से ही रोशनी की आस सरकार से लगाए बैठे थे, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज संवाददाता की पूरी खास रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर (महराजगंज): भले ही देशवासी आजादी के 77वें वर्ष में प्रवेश कर चुके हों, लेकिन जमीनी धरातल पर आज भी तमाम ऐसे ग्राम सभा के निवासी हैं जिन्हें मूलभूत सुविधाएं अब तक उपलब्ध नहीं हो सकी हैं। ऐसा ही लक्ष्मीपुर ब्लॉक का गांव ककटही है। यहां के मदरहवा टोले की आबादी आज तक बिजली की सुविधा से वंचित है। ऐसा कत्तई नहीं है कि इन्होंने कोई आवाज नहीं उठाई।
यहां के निवासियों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर बिजली विभाग के आला अधिकारियों के दरवाजे पर अनगिनत बार दस्तक दी, लेकिन इनकी सुनवाई कभी नहीं हुई। डाइनामाइट न्यूज की टीम जब इस टोले पर पहुंची तो बरबस ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। डाइनामाइट न्यूज टीम के संवाददाता ने जब अधिकारियों से बयान लिया तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में यहां विद्युतीकरण का इंतजाम कार्य प्रारंभ करा दिया गया।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: लक्ष्मीपुर ब्लॉक में प्रधान संघ अध्यक्ष चुनने को लेकर खड़ा हुआ हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस
जानें पूरा मामला
आजादी के बाद अब मदरहवा टोले के निवासियों को बिजली विभाग की मेहरबानी से बिजली मिलने की उम्मीद है। गांव में विद्युतीकरण कार्य शुरू करा दिया गया है।
बोले जिम्मेदार नागरिक
गांव के ही समाजसेवी गुडडू यादव ने बताया कि वर्षों से टोले की आबादी बिजली जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित थी। अधिकारियों से शिकायत के बाद भी उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही थी। विद्युत खंड आनंदनगर के अधिशासी अभियंता ई चंद्रेश उपाध्याय और न्यूज टीम की सक्रियता से अब नागरिकों को बिजली के दर्शन होंगे। बिजली मिलने से पेयजल, बच्चों की पढाई, महिलाओं को रात में किचन कार्य आदि में काफी सहयोग मिलने लगेगा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक की महिला ग्राम प्रधान के लगाया बदसलूकी का आरोप, जानिये क्या हुआ तहरीर देने पर
ग्रामीणों मे खुशी की लहर
ग्रामीण विजय, तूफानी, सराजुदीन, राजकुमार, कमलेश, कपिल ने विद्युतीकरण के इस कार्य को लेकर खुशी व्यक्त की है। इनका कहना है कि अब हम भी आधुनिक जीवन के सुख सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।