महराजगंज: एडीओ पंचायत पर फरियादी से अभद्रता का आरोप, शिकायत पर डीएम ने किया तलब
एडीओ पंचायत पर फरियादी से दुर्व्यवहार और अभद्रता का बड़ा आरोप लगा है। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
महराजगंज: परतावल ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी पंचायत राधेश्याम सिंह पर फरियादी से बदसलूकी और दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। मामला जिलाधिकारी के पास पहुंचा गया है। डीएम ने उन्हें तलब कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के पास शिकायतकर्ता ने एडीओ पंचायत परतावल राधेश्याम सिंह की शिकायत करते हुए कहा है की ब्लाक-परतावल कार्यालय में यदि कोई व्यक्ति मृत्यु प्रमाण पत्र या परिवार रजिस्टर का नकल लेने तथा किसी अन्य जन समस्याओं को लेकर जाता है तो उसको ब्लाक के एडीओ पंचायत राधेश्याम सिंह द्वारा र्दुव्यवहार करके कार्यालय से भगा दिया जाता है।
शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है की बीते 23 जुलाई को 2 बजे दिन में प्रार्थी स्वयं अपनी व्यक्तिगत कार्य से खंड विकास अधिकारी परतावल के पास गया था।
तब तक ए०डी०ओ पंचायत राधेश्याम सिंह आये और अभ्रदता पूर्वक बात करते हुए नोक-झोक करने लगें उसके बाद प्रार्थी ने कहा की इसकी शिकायत हम जिले पर करेंगे तो कहें की जहाँ जाना हो जाओं हम किसी से नहीं डरते है। शिकायतकर्ता के शिकायत पर जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत राधेश्याम सिंह को तलब कर लिया है।