महराजगंज: बीएसए की गैर मौजूदगी में ऑफिस बना अखाड़ा, आपस में भिड़े दो बाबू, जमकर मारपीट, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बुधवार को दो बाबुओं में जमकर हाथापाई और मारपीट हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

बीएसएस ऑफिस में दो बाबुओं में हुई मारपीट
बीएसएस ऑफिस में दो बाबुओं में हुई मारपीट


महराजगंज: बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय में बुधवार को उस समय हर कर्मचारी सकते में पड़ गया, जब ऑफिस में तैनात दो बाबूओं के बीच जमकर बहसबाजी हुई और देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदल गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बीएसए कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक कुलदीप चौधरी और वरिष्ठ लिपिक सत्यप्रकाश श्रीवास्तव के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। देखते ही देखते उनका यह विवाद मारपीट और हाथापाई में तब्दील हो गया। लेकिन किसी को भी इस बात का पता ही नहीं चला। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान बीएसए आशीष सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और वे  उस वक्त कार्यालय में मौजूद नहीं थे। बाद कार्यालय पहुंचने पर उनको घटना की जानकारी मिली।

बीएसए आशीष सिंह ने कहा कि दोनों लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस मामले में कनिष्ठ लिपिक कुलदीप चौधरी द्वारा कोतवाली में तहरीर देने और मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।










संबंधित समाचार