महराजगंजः दशहरा मेला देखने गई महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परतावल बाजार में मेला देखने गई एक महिला को ट्रक ने रौंद दिया। गोरखपुर मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मृतक महिला (फाइल फोटो)
मृतक महिला (फाइल फोटो)


परतावल (महराजगंज): जनपद में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।  श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा पुरैना निवासी श्याम बिहारी गुप्ता की पत्नी शकुंतला देवी (45 वर्ष) अपने परिवार के साथ शुक्रवार की रात दशहरे का मेला देखने परतावल बाजार गई थी। वापस घर जाते समय वह परतावल पिपराइच रोड नवीन मंडी के पास तेज रफतार ट्रक की चपेट में आ गई।

आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

जानें पूरी घटना 
ग्रामसभा पुरैना निवासी श्यामबिहारी गुप्ता चौराहे पर पान की दुकान चलाते हैं। इनकी पत्नी शकुंतला अपने बेटे हिमांशु (22 वर्ष) व भोला (16 वर्ष), बेटी प्रियंका (18 वर्ष) के साथ परतावल बाजार दशहरा मेला घूमने गई थी। दुर्गा प्रतिमा के दर्शन करने के बाद वह अपने घर वापस जा रही थी।

यह भी पढ़ें | रिहाई की अटकलों के बीच बीमार पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी पहुंचे मेडिकल कालेज

गंभीर स्थिति में रैफर

जानकारी के मुताबिक अभी परिवार के सदस्य परतावल-पिपराइच रोड नवीन मंडी के पास तक ही पहुंचे थे कि सामने से आ रहे एक ट्रक की चपेट में शकुंतला देवी आ गईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया किंतु हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

घर पर मचा कोहराम

यह भी पढ़ें | महराजगंजः भिटौली सड़क हादसे में युवक ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ा, परिजनों में मची चीख पुकार

मेडिकल कालेज न ले जाकर गोरखपुर एक प्राइवेट अस्पताल में परिजन लेकर गए, जहां इलाज के दौरान शकुंतला देवी ने दम तोड़ दिया। इस दुखदाई घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

चौकी इंचार्ज का बयान
इस संबंध में चौकी इंचार्ज परतावल मनीष पटेल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक व चालक को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 










संबंधित समाचार