महराजगंज: बाइक चोरों का बढ़ा आतंक, निचलौल सब्जी मंडी से जानिये कैसे उड़ाई बाइक

महराजगंज के निचलौल नगर स्थित नवीन मंडी में एक व्यक्ति बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने चला गया था। उसी दौरान बाइक को चोर उड़ा ले गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 October 2024, 12:45 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): निचलौल नगर स्थित नवीन मंडी में चंद्रेश नामक व्यक्ति बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने चले गया। उसी दौरान युवक की बाइक को चोर उड़ा ले गया। पीड़ित युवक ने पुलिस को इसकी सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ग्राम हरदी निवासी पीड़ित चंद्रेश ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वह सोमवार की शाम को नवीन मंडी में सब्जी खरीदने गया था। जहां मंडी परिसर में ही वह बाइक खड़ी कर सब्जी लेने चला गया। जब वह वापस लौटा तो बाइक गायब थी।

पीड़ित ने बताया कि आसपास पूछने और काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली। इसके बाद युवक ने पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को खंगाली तो उसके होश उड़ गए। क्योंकि उसके जाने के कुछ देर बाद ही एक व्यक्ति उसकी बाइक को लेकर जाता हुआ साफ दिखाई पड़ रहा है।

पीड़ित चंद्रेश ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

थानाध्यक्ष का बयान
इस संबंध में थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 22 October 2024, 12:45 PM IST

Advertisement
Advertisement