महराजगंज: हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया निजी अस्पताल पर काम कर रहा मिस्त्री, झुलसा

महराजगंज जनपद में फरेंदा रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल पर काम कर रहा मिस्त्री शनिवार को अचानक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2024, 2:16 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नगर के फरेंदा रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल पर काम कर रहा मिस्त्री शनिवार को अचानक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया और बिल्डिंग से नीचे गिर गया। करंट की चपेट में आने से मिस्त्री के नीचे गिरते ही मौके पर हड़कंप मच गया।

मिस्त्री की हालत खराब देखते हुए घटनास्थल पर मौजूद हॉस्पिटल मालिक आनन-फानन में उसे इलाज के लिए गोरखपुर लेकर चले गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार फरेंदा रोड स्थित फैमिली हास्पिटल पर मरम्मत का काम चल रहा है। इस दौरान मिस्त्री बाहर बांस बल्ली के सहारे एसीपी का काम कर रहा था। उसी समय वह अचानक ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्टेज की चपेट में आ कर नीचे की ओर गिर गया।

इस संबंध में हास्पिटल संचालक ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत करते हुए बताया कि मिस्त्री की हालत ठीक है। करंट लगने से वह झुलसा हुआ है। इलाज के लिए गोरखपुर लेकर जा रहे हैं।