महराजगंजः भारत-नेपाल सीमा पर चावल की बड़ी खेप बरामद, तस्कर गिरफ्तार

महराजगंज के भारत-नेपाल सीमा के बरगदवा थाना क्षेत्र में एक तस्कर के पास से भारी मात्रा में चावल बरामद करने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 July 2024, 7:07 PM IST
google-preferred

महराजगंज: थाना क्षेत्र के ग्राम बरगदवा टोला हरदी के पास एक तस्कर को पुलिस ने भारी मात्रा में चावल के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तस्कर चावल को नेपाल भेजने वाला था। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ग्राम बरगदवा टोला हरदी के पास गश्त कर रही थी। इसी बीच एक बारन्दा में भारी मात्रा में चावल देख पुलिस को शक हुआ। मौके पर पहुंची को जांच पड़ताल में पता चला कि यह चावल तस्कर नेपाल भेजने की फिराक में थे। पुलिस ने चावल को बरामद कर लिया है।

अभियुक्त राधेरमण पुत्र रामनरेश निवासी खैरहवा जंगल थाना बरगदवा पर मुकदमा संख्या निल/2024 धारा 113 के तहत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। साथ ही विधिक कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया। 

Published :