Maharajganj: पुलिस और एसएसबी की टीम ने बरामद किया लाखों का मादक पदार्थ, तस्कर हुआ गिरफ्तार

भारत-नेपाल सोनौली सीमा पर पुलिस और एसएसबी की सयुंक्त टीम ने नशीले पदार्थ के साथ-साथ तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2021, 5:52 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जिले के भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर पुलिस और एसएसबी की टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मुखबिर की सूचना पर एसएसबी के जवान सीमा पर चेकिंग के दौरान नेपाल से आ रहे एक तस्कर के पास से 500 ग्राम चरस बरामद किया गया है।

बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल दिया गया है। पकड़े गए तस्कर की पहचान सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्यामकाट का निवासी है। 

मामले के बारे में जानकारी देते हुए सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेपाल से एक तस्कर मादक पदार्थ लेकर भारत में आ रहा है। जिसके बाद पुलिस और एसएसबी के जवान सीमा पर गश्त कर रहे थे, उसी दौरान नेपाल से एक तस्कर आता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद एसएसबी और पुलिस के जवानों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 500 ग्राम चरस बरामद हुआ।