महराजगंज में शाम 6 बजे तक 62.40 व यूपी की 13 सीटों पर कुल 56.84% मतदान

डीएन ब्यूरो

सातवें चरण की वोटिंग के साथ ही आज लोकसभा चुनाव पूरा हो गया। अंतिम चराण में आज उत्‍तर प्रदेश की कुल 13 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। जिसके लिए पूरी चाकचौबंद सुरक्षा रही। कुछेक जगहों से ईवीएम खराबी और सामान्‍य झगड़े की खबरें सामने आईं लेकिन पूर्णता में मतदान शांतिपूर्वक पूरा हो गया।

वाराणसी के एक बूथ पर मतदान करने पहुंची महिलाएं
वाराणसी के एक बूथ पर मतदान करने पहुंची महिलाएं


महराजगंज: उत्‍तर प्रदेश में रविवार को सातवें चरण में 13 सीटों पर मतदान पूरा हो गया। शाम 6 बजे तक उत्‍तर प्रदेश की सभी सीटों पर कुल 56.84 प्रतिशत मतदान हुआ। जो पिछले आम चुनाव की तुलना में करीब दो फीसदी अधिक है। वहीं महराजगंज में 62.40 फीसदी मतदान हुआ। 

गोरखपुर में 57.38%, कुशीनगर में 56.24%, देवरिया में 56.02%, बांसगांव में 55.00%, घोसी में 56.90%, सलेमपुर में 54.60%, बलिया में 52.50%, गाजीपुर में 58.10%, चंदौली में 57.26%, वाराणसी में 58.05%, मिर्जापुर में 60.20%, रॉबर्ट्सगंज में 54.29% वोटिंग हुई है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में 5 बजे तक रिकॉर्ड तोड़ 61.2 प्रतिशत जबकि यूपी में कुल 47.21 फीसदी मत पड़े

चुनाव के इस आखिरी दौर में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गाजीपुर से केंद्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, मिर्जापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, चंदौली से भाजपा के उप्र अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय की किस्मत समेत कई दिग्ग्जों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इन 13 सीटों पर कुल 167 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे अधिक 26 प्रत्याशी वाराणसी से और सबसे कम बांसगांव में 4 प्रत्याशी मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में इन-इन दिग्‍गजों ने आज डाले वोट.. आम लोगों के साथ खास ने भी किया मतदान

मतदान के दौरान गोरखपुर में बूथ संख्या 381 के पीठासीन अधिकारी राजाराम की ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। राजाराम रेलवे महाप्रबंधक दफ्तर में सतर्कता विभाग में तैनात थे।










संबंधित समाचार