महराजगंज में 5 बजे तक रिकॉर्ड तोड़ 61.2 प्रतिशत जबकि यूपी में कुल 47.21 फीसदी मत पड़े
सातवें चरण के लिए शाम पांच बजे तक सभी 59 लोकसभा सीटों पर 53.03 फीसद मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में इस चरण में भी हिंसा हुई है। इसके बावजूद यहां सबसे ज्यादा 68% वोटिंग हुई। झारखंड में 66 फीसदी मतदान हुआ। मध्यप्रदेश में 60 फीसदी वोट पड़े हैं।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में सातवें चरण के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 918 उम्मीदवार मैदान में हैं। पांच बजे तक 54 फीसदी मतदान हुआ है।
53.03% voter turnout recorded till 5 pm: Bihar-46.75%, Himachal Pradesh- 57.43%, Madhya Pradesh-59.75%, Punjab-50.49%, Uttar Pradesh-47.21%, West Bengal- 64.87%, Jharkhand-66.64%, Chandigarh-51.18% in #Phase7 of #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/oQcfVT41ZW
यह भी पढ़ें | पांचवें चरण का मतदान शुरू, राहुल, सोनिया, राजनाथ के भाग्य का होगा फैसला
— ANI (@ANI) May 19, 2019
इस चरण में बिहार की 8, झारखंड की 3, मध्यप्रदेश की 8, उत्तरप्रदेश की 13, प. बंगाल की 9, हिमाचल प्रदेश की 4, पंजाब की 13 और चंडीगढ़ की 1 सीट पर मतदान है।
उत्तर प्रदेश में 13 लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक कुल मतदान 47.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं महराजगंज में शाम पांच बजे तक 61.2 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
यह भी पढ़ें |
छठे चरण में 59 लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू
बंगाल में केंद्रीय सुरक्षाबलों की 710 टुकड़ियां तैनात
बंगाल में लगातार 6 चरणों में हुई हिंसा को देखते हुए चुनाव आयोग ने केंद्रीय सुरक्षाबलों की 710 टुकड़ियां तैनात की थीं। वहीं, 512 क्विक रिस्पॉन्स टीमें बनाई गई थी। 710 टुकड़ियां में 147 टुकड़ियां कोलकाता पुलिस के अधिकार क्षेत्र में तैनात रहेंगी।