DN Exclusive: महराजगंज में इन-इन दिग्‍गजों ने आज डाले वोट.. आम लोगों के साथ खास ने भी किया मतदान

लोकतंत्र के महापर्व में हर कोई बढ़-चढ़कर भाग लेता है। लोकसभा चुनावों के आखिरी चरण में महराजगंज के दिग्‍गज नेताओं, अधिकारियों, समाजसेवियों, चिकित्‍सकों और पत्रकारों ने आम-जन की तरह लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 May 2019, 7:02 PM IST
google-preferred

महराजगंज: लोकतंत्र के महापर्व में रविवार को आहुति देने जिले के दिग्‍गज भी आम-जन की तरह पहुंचे। सामान्य लोगों की तरह लाइनों में लगकर इन खास लोगों ने भी मतदान किया। न कोई वीआईपी लाइन न कोई छोटा-बड़ा आज सब बराबर। एक किसान और पूर्व मंत्री, विधायक और अधिकारी सभी एक बराबर। यही तो लोकतंत्र के इस महापर्व की खूबी है कि यह सबको बराबर का बराबरी के साथ मौका देता है। 

इन्‍होंने भी लोकतंत्र के महापर्व में निभाई हिस्‍सेदारी 

किसी भी दिग्‍गज के मत की अहमियत उतनी ही जितनी एक किसी छोटी सी झोपड़ी में रहने वाले की। महराजगंज के यह हैं वह दिग्‍गज जो आज खास होकर होकर भी लोकतंत्र के इस पर्व में आम बनकर पहुंचे। 

इन-इन दिग्गजों ने डाला वोट:

  • जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय परिवार संग
  • सीडीओ पवन अग्रवाल परिवार संग
  • राजस्थान के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद की पत्नी सजनी देवी पुत्र व कांग्रेस जिलाध्यक्ष आलोक प्रसाद के साथ
  • पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह
  • विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय अपने दोनों पुत्रों संतोष व सुदीश के साथ
  • उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल अपने पुत्र मोहित टिबड़ेवाल के साथ
  • नौतनवा के निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी
  • कांग्रेस नेत्री तलत अजीज अपने पति डॉ. अजीज अहमद के साथ
  • व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश रुंगटा पत्नी सुधा रुंगटा व परिवार के अन्य सदस्यों के संग
  • डाइनामाइट न्यूज़ के प्रधान संपादक औऱ देश के वरिष्ठ पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल
  • सांसद व भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी
  • कांग्रेस प्रत्याशी सुप्रिया श्रीनेत
  • गठबंधन प्रत्याशी कुंवर अखिलेश
  • उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की दोनों पुत्रियां तनुश्री और अलंकृता
  • समाजसेवी सुदर्शन पांडेय पत्नी मोहिनी पांडेय के संग
  • चिकित्सा फील्ड के जानो-माने चेहरे कमल उपाध्याय
  • युवा समाजसेवी खुर्शीद अहमद सिद्दीकी
  • सिसवा के पूर्व विधायक शिवेन्द्र सिंह

Published : 

No related posts found.