निरहुआ जैसे लोगों का बहिष्कार करे व्यापारी व वैश्य समाज: पैदल जनसंपर्क अभियान में पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल की अपील
आज़मगढ़ में सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव को भारी मतों से जीताने के लिये पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने गुरुवार को शहर के जामा मस्जिद, आसिफ़गंज, पुरानी कोतवाली, पांडे बाज़ार आदि इलाक़ों में व्यापारी व वैश्य समाज के बीच पैदल चलकर व्यापक जनसंपर्क किया। इस डोर-टू-डोर कैम्पेन में व्यापारियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।