महराजगंज: सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन का 33 वां स्थापना दिवस समारोह शानदार ढंग से संपन्न

डीएन ब्यूरो

सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन महराजगंज की स्थापना 2 नवंबर सन 1990 को हुई थी। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन का 33 वां स्थापना दिवस समारोह
सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन का 33 वां स्थापना दिवस समारोह


महराजगंज: सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन महराजगंज की स्थापना 2 नवंबर सन 1990 को हुई थी और इस वर्ष 33वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ सिविल कोर्ट परिसर में मनाया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्य अतिथि के रूप में अनुराग अनुराग पांडे उपाध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश नीरज कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जय नारायण पांडे, मधुसूदन त्रिपाठी एवं देवेंद्र मिश्रा पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सिविल कोर्ट बार एशोसिएशन के महामंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी ने किया। 

कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ एवं एडीएम पंकज वर्मा तथा न्यायिक अधिकारी के रूप में अपर सत्र न्यायाधीश पवन कुमार श्रीवास्तव, अंकित कुमार मित्तल, विनय कुमार सिंह (द्वितीय) अपर सत्र न्यायाधीश फूल चंद्र कुशवाहा, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, कमलेश्वर पांडे एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सौरभ श्रीवास्तव, असगर अली, अरुण कुमार राठौर का माल्यार्पण कर बैच लगाकर तथा बुके देकर स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि एवं माननीय विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  

  

मुख्य अतिथि अनुराग पांडे ने कहा कि अधिवक्ताओं के सहयोग से ही न्यायिक अधिकारियों को न्याय दे पाना एवं न्याय देने में आसानी होती है, और इस तरह का आयोजन बार एवं बेंच की दूरी को कम करता है आपस में सद्भावना बनी रहती है और वह अधिकारियों को न्याय भी मिलता रहता है।  

सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हमीदुल्लाह खान और महामंत्री धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि इस तरह का आयोजन करते हुए हमें अपार खुशी हो रही है।         

इस अवसर पर अधिवक्ता  धनंजय पटेल, अमित प्रताप सिंह, राम रक्षा भारती ,अश्वनी कुमार पांडे ,अखिलेश प्रजापति ,बृजेश कुमार मिश्रा ,चंद्रभान शुक्ला, हनुमान प्रसाद चौरसिया , महेंद्र प्रताप गौतम , अरविंद प्रताप निषाद,  बृजेश कुमार गुप्त , प्रद्युम्न्नाथ पटेल, रंजीत गुप्ता ,राकेश पांडे ,पूर्व अध्यक्ष के रूप में तारकेश्वर प्रसाद त्रिपाठी , शंभू शरण पांडे, रमाकांत दास,  जितेंद्र सिंह, इंद्रासन सिंह एवं पूर्व महामंत्री दिनेश गुप्ता ,करुणाकर पति, त्रिपाठी जी , बृजेंद्र नाथ त्रिपाठी , सुशील श्रीवास्तव , वाहिद अली , इंद्रमणि तिवारी, अधिवक्ता अनूप सिंह,  संतोष पटेल ,दयाराम चौधरी,  रामाकांति त्रिपाठी, दीनानाथ साहनी , अरविंद द्विवेदी,  मेहताब खान,बृजेश मिश्रा, अवनीश पटेल, वशिष्ठ मिश्रा , मोहनलाल भारती, कौशल किशोर पांडे ,वकील प्रजापति, रमाकांत दास , हेमंत कुमार सिंह उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार