महराजगंजः नाबालिग लड़की को बेचने के जुर्म में 3 धराए, घुघली पुलिस ने भेजा जेल

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के घुघली पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर बेचने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


घुघली (महराजगंज):(Maharajganj) थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) को गोरखपुर रेलवे स्टेशन (Gorakhpur Railway Station) से बहला फुसलाकर लखनऊ (Lucknow) ले जाकर अभियुक्तों को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद एसपी (SP) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मामले में घुघली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए न केवल लड़की को बरामद किया बल्कि बहलाने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तारी किया गया है। लड़की को किसे बेचा गया इसकी पूछताछ थाने पर जारी है। 

जानें पूरा मामला 

घुघली थाना (Ghughli Police Station) क्षेत्र की नाबालिग लड़की के गायब होने की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई। मामले की जानकारी जब एसपी को हुई तो उन्होंने तत्काल पर्दाफाश के सख्त निर्देश जारी किए। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पूरी पुलिस टीम गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई। एक के बाद एक पर्त दर पर्त घटना के बिंदु खुलकर सामने आने लगे।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः कोल्हुई पुलिस ने 3 वांछितों को दबोचकर की विधिक कार्रवाई

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को थाना प्रभारी रामचरन सरोज ने बताया कि गैर जनपद के एक व्यक्ति व दो महिलाओं ने पहले तो नाबालिग लड़की को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बहला फुसलाकर लखनऊ ले गए। वहां से उसे कुछ अन्य लोगों को उसे बेच दिया गया।

लड़की  के साथ गलत कार्य भी किया गया। थाने पर मुकदमा संख्या 279/2024 धारा 363, 370, 376, 506, व 3/4 पोक्सो एक्ट दर्ज कर तीनों अभियुक्तों पर विधिक कार्यवाही की गई। 

यह बने अभियुक्त

अभियुक्त इब्राहिम अली (20 वर्ष) पुत्र एहसान अली निवासी नन्दौर थाना बखिरा संतकबीरनगर, दूसरी अभियुक्ता शीला चौहान (45 वर्ष) पत्नी स्व कोईल निवासी बुद्धेश्वर बादल खेडा कालोनी थाना पारा लखनउ एवं तीसरी अभियुक्ता संतोषी (43 वर्ष) पत्नी स्व आसाराम निवासी ग्राम कहली थाना बड़ी बेहंदा जनपद हरदोई हाल पता तालकटोरा लखनऊ की गिरफ्तारी की गई। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः घुघली से चोरी, नेपाल में बिक्री; पांच गिरफ्तार, जानिये पूरा गोरखधंधा

टीम में रहे शामिल

खुलासा करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामचरन सरोज के अलावा उपनिरीक्षक अमित रंजन सिंह, हेड कांस्टेबल बाबूराम यादव, कांस्टेबल मिथिलेश राव, राहुल कुमार, महिला हेड कांस्टेबल मीरा सिंह, पीआरडी रीना विश्वकर्मा शामिल रहे। 










संबंधित समाचार