महराजगंज: गणेश पूजा महोत्सव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 108 कन्याओं का पूजन

जिले में आयोजित गणेश पूजा महोत्सव के पांचवें दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर 108 कन्याओं का भी पूजन किया गया। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 September 2018, 7:59 PM IST
google-preferred

परतावाल (महराजगंज): श्यामदेउरवां चौराहे पर गणेश पूजा महोत्सव के पांचवें दिन सोमवार को कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 108 कन्याओं का पूजन किया गया। इस मौके पर वस्त्र, कलम, कापी व द्रव्य देकर दुर्गा स्वरूप कन्याओं की विदाई की गयी।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: मातम में बदली परिवार की खुशियां, जन्म लेते ही 'एलियन' ने छोड़ी धरती

कन्या पूजन के मौके पर वहां पर उपस्थित भक्तों को भी हलवा, पूड़ी के रूप में प्रसाद आदि का भी वितरण वितरित किया गया। इस अवसर स्थानीय लोगों के साथ साथ क्षेत्रीय लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: बीमार पड़ी स्वास्थ्य सेवाएं..एंबुलेंस न आने पर महिला बाइक से पहुंची अस्पताल 

इस दौरान मुख्य यजमान राहुल जैसवाल एवं अन्य लोगों ने कन्याओं के चरण पखार कर आशीर्वाद लिया। आयोजन समिति के मुकेश पटवा, महेन्द्र पटेल, आकाश पटवा,अनुराग पाण्डेय, रजत शुक्ला, ध्यान चंद दूबे, राहुल, मनीष, कैलाश चौहान, शिवनाथ अकुर चौधरी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।