महराजगंज: सालों पहले तैयार टंकी आज भी तरस रही है पानी, सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

महराजगंज में जलकल विभाग की लापरवाही के कारण कई गांवों में पानी की टंकी बनकर पूरी होने के बाद भी उन्‍हें नहीं शुरू किया गया। इससे पहले डाइनामाइट न्‍यूज ने मिठौरा क्षेत्र के ही सिन्‍दुरियां में बनी पानी की टंकी के शुरू न होने की खबर चलाई थी। जबकि स्‍थानीय निवासी पानी की समस्‍या से जूझते रहते हैं लेकिन प्रशासन अपनी नाकामी पर हाथ धरकर बैठा है।

Updated : 12 May 2019, 4:41 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के मिठौरा क्षेत्र के एक गांव में जनता के लाखों रुपये की पानी बनी टंकी केवल शो-पीस बनकर खड़ी है। ग्रामीण स्‍वच्‍छ पानी को तरस रहे हैं। वहीं टंकी पानी को बनने के बाद से ही तरस रही है।

यह भी पढ़ें: जलकल विभाग की लापरवाही से एक साल पहले बनकर तैयार हो चुकी पानी की टंकी अभी तक नहीं हुई शुरू, ग्रामीणों को पानी का संकट

महराजगंज के खजुरियां गांव में बनी टंकी अपने बनने के बाद से ही पानी भरे जाने के लिए तरस रही है। ग्रामीण पानी के लिए दूसरे स्‍त्रोतों का इस्‍तेमाल करते हैं। 

यह भी पढ़ें: सरकारी योजना के होर्डिंग्‍स में प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री की तस्‍वीर से खुलेआम हो रहा आचार संहिता का उल्‍लंघन, अफसर बेखबर

इस संबंध में ग्राम प्रधान का कहना है कि टंकी के लिए अब तक ऑपरेटर की नियुक्त नहीं किया गया है। जिसके कारण पानी की टंकी चालू नहीं हो पा रही है। जबकि टंकी को बने हुए काफी समय हो गया है। जिससमें जलकल विभाग की लापरवाही साफ झलक रही है। 

यह भी पढ़ें: अवैध वसूली के लिये शहर कोतवाल के चहेते दरोगा ने बुजुर्ग को पीटा, चुनाव से पहले बड़ा बवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि टंकी अब तक शुरू न किए जाने की शिकायत मुख्‍यमंत्री पोर्टल पर भी की गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुइ है। 

Published : 
  • 12 May 2019, 4:41 PM IST

Related News

No related posts found.