

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शोक जताने के साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ में 30 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की घटना ने हर किसी स्तब्ध कर दिया है। सरकार और शासन पर कई सवाल उठाये जा रहे हैं। अब इस घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने घटना पर शोक जताने के साथ ही यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने महाकुंभ का जितना प्रचार किया, उतना उसका इंतजाम नहीं किया। सरकार के इंतजाम यदि अच्छे होत तो ये घटना नहीं होती।
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि यह कहना दुर्भाग्यपूर्ण है की वीआईपी की वजह से ये घटना हुई है। क्योंकि सरकार खुद वीआईपी को न्योता दे रही थी और कार्ड बांट रही थी।
अखिलेश यादव गुरूवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिये चुनाव प्रचार करने वाले हैं। इसके साथ ही वे अरविंद केजरीवाल के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: