Maha Kumbh Fire: महाकुंभ आग की आंच यूपी से पहुंची दिल्ली, पीएम मोदी ने की बात, जानिये अखिलेश यादव समेत कौन नेता क्या बोला

महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर को भीषण आग की घटना ने कई सावल खड़े कर दिये हैं। आग की घटना पर अखिलेश यादव का बयान भी सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 January 2025, 6:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली:  प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर को भीषण आग की घटना में कई टेंट जलकर राख हो गए हैं। आग की इस घटना ने हाईटेक कुंभ को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिये हैं। आग की घटना पर उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक चर्चाएं होने लगी है और सुरक्षा पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लग गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाकुंभ में आग की घटना पर चिंता जतायी और इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की। पीएम मोदी ने आग की घटना की पूरी जानकारी ली। 

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ खुद महाकुंभ मेला में आग के बाद घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आग की इस घटना पर पहली प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि ‘महाकुंभ मेले में लगी आग का तुरंत गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए।‘

इसके साथ ही यूपी पुलिस के प्रमुख प्रशांत कुमार ने कहा कि आग की घटना की जांच की जायेगी। आग की इस घटना पर कई नेताओं की प्रतिक्रिया और बयान सामने आ रहे हैं। 

अभी तक की जानकारी के मुताबिक सिलेंडर ब्लास्ट के कारण कुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी और लगभग 200 टेंट जलकर राख हो गये।

बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था, जिसके बाद आग आसपास के पूरे इलाके में फैल गई है। हालांकि दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन इस घटना ने अपने पीछे कई सवाल छोड़ दिये हैं।
 

Published : 
  • 19 January 2025, 6:05 PM IST