Mahakumbh 2025 : जगह-जगह जाम में फंसी गाड़ियां , 20 KM लंबा जाम

डीएन ब्यूरो

महाकुंभ के दौरान एक बार फिर से प्रयागराज में भीषण जाम की स्थिति बन गई है। शहर के चारों तरफ कई किलोमीटर का जाम लग गया है। भूखे-प्यासे लोग शहर के सभी रास्तों पर फंसे हुए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जगह-जगह जाम में फंसी गाड़ियां , 20 KM लंबा जाम
जगह-जगह जाम में फंसी गाड़ियां , 20 KM लंबा जाम


प्रयागराज : प्रयागराज महाकुंभ में इस समय जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है।

शहर पूरी तरह से जाम हो गया है। शहर की सीमाओं पर कई किलोमीटर का जाम लगा हुआ है। आस-पास के जिलों में भी भारी जाम देखने को मिल रहा है. हालात ये है कि बच्चे-बूढ़े और अन्य श्रद्धालु पानी-खाने के लिए जाम में फंसे तरस रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Mahakumbh 2025: यूपी सरकार ने कहा है कि महाकुंभ 2025 होगा प्लास्टिक मुक्त

इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार से बड़ी मांग की है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर कहा,  प्रयागराज महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए। हर तरफ़ से जाम में भूखे, प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए. आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं है?

अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में वीडियो शेयर की है, इस पोस्ट में उन्होंने दावा किया है कि लखनऊ की तरफ से 30 किलोमीटर पहले से जाम लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें | Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ स्नान की तारीखें आई सामने, जानें कब लगा सकेंगे डुबकी

 

प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखते हुए सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन के अंदर फंसे हुए श्रद्धालु रेलवे ट्रैक पर ही अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं।

 

 










संबंधित समाचार