Mahadev App: बघेल के राजनीति से बाहर होने का कारण बनेगा महादेव ऐप, जानिये किसने किया ये दावा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा रविवार को कथित ‘महादेव’ सट्टेबाजी ऐप घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोला और कहा यह ऐप उनके राजनीति से बाहर होने का कारण बनेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 November 2023, 11:08 AM IST
google-preferred

बिलासपुर: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा रविवार को कथित ‘महादेव’ सट्टेबाजी ऐप घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोला और कहा यह ऐप उनके राजनीति से बाहर होने का कारण बनेगा।

छत्तीसगढ़ के तखतपुर और भाटापारा विधानसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करते हुए शर्मा ने कथित तौर पर अपने चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रहने के लिए कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि मोदी जी की गारंटी सूरज और चंद्रमा की तरह वास्तविक है।

उन्होंने कहा, ‘‘कोई सोच भी नहीं सकता कि महादेव के नाम पर कोई पैसे लूटेगा। मां कामाख्या देवी, मां पार्वती का स्वरूप है..मां पार्वती ‘महादेव’ की पत्नी भी हैं..आज ऐसी खबर आने पर मां कामाख्या दुखी हैं। बघेल ने महादेव के नाम पर पैसा लूटने का काम किया है..कोई सोच भी नहीं सकता कि कोई महादेव के नाम पर ऐप बनाकर भ्रष्टाचार करेगा।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘यदि बनाना ही था तो किसी दूसरे नाम से ऐप बना लेते। लेकिन आपने महादेव के नाम से ऐप बनाया और एक-दो रुपये नहीं पूरे 508 करोड़ लूट लिये।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘बघेल कहते हैं कि मैं फिर से मुख्यमंत्री बनूंगा। मैं कहता हूं कि आप मुख्यमंत्री बनें, न बनें, मेरा तो विश्वास है कि ये 508 करोड़ रुपये लूटने के कारण आप जरूर सरकार के ‘मेहमान’ बनने वाले हैं (जाहिर तौर पर अपनी गिरफ्तारी का संकेत दे रहे हैं)। इसमें कोई संदेह ही नहीं है।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘भूपेश बघेल ने मां गंगा की कसम खाकर शराब पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया था, लेकिन इसे पूरा करने के बजाय उन्होंने शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं अकबर, बाबर और औरंगजेब के खिलाफ बोलता हूं तो कांग्रेस मेरे खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करती है और मुझे नोटिस भी भेजा गया है। लेकिन जब मैं भूपेश बघेल के बारे में बोलता हूं तो कांग्रेस कुछ नहीं करती क्योंकि कांग्रेस को अकबर, बाबर, औरंगजेब से प्यार है।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘मैं एक सनातनी हिन्दू हूं। इन्होंने कैसे हिंदुओं पर अत्याचार किया है, जब तक मेरी जान है तब तक इनके लिए बोलता रहूंगा।’’

Published : 
  • 6 November 2023, 11:08 AM IST

Advertisement
Advertisement