

महाकुंभ में बिहार से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने नई ट्रेन की घोषणा की है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
पटना: महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) के लिए पूरे देश में उत्सुकता देखी जा रही है। इस बार महाकुंभ का आयोजन पूरे 12 साल बाद किया जा कहा है। इस बीच प्रशासन द्वारा श्रद्धालु और तीर्थयात्रियों के लिए कई सुविधाओं का प्रबंध किया जा रहा है। वहीं कुंभ में आने के लिए बिहार से प्रयागराज के लिए 8 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हुई है। जानें कौन सी है वो ट्रेनें।
श्रद्धालुओं के लिए अनोखी सुविधा
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 8 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इसमें सहरसा, रक्सौल, धनबाद से टुंडला और भिंड के लिए ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें जनवरी और फरवरी में चलेंगी और बिहार के पटना, गया, पाटलिपुत्र जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य कुंभ मेले में आने वाले यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करना है। ये ट्रेनें सहरसा, रक्सौल, धनबाद जैसे शहरों को टुंडला और भिंड जैसे महत्वपूर्ण जंक्शनों से जोड़ेंगी। इन ट्रेनों के रूट में प्रयागराज, डीडीयू जैसे कुंभ मेले के नजदीकी स्टेशन भी शामिल हैं। नीचें जानिए ट्रेनों की पूरी डिटेल।
सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल
गाड़ी सं. 05559 सहरसा-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी को सहरसा से 09.00 बजे खुलकर 14.45 बजे पटना, 19.40 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी।
वहीं, वापसी के लिए गाड़ी सं. 05560 टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी, 2025 टूण्डला से 11.20 बजे खुलकर 19.00 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.10 डीडीयू, 03.50 बजे पटना जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे।
सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल
गाड़ी सं. 05561 सहरसा- टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 22 एवं 27 फरवरी को सहरसा से 09.00 बजे खुलकर 14.45 बजे पटना, 19.40 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी सं. 05562 टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 23 एवं 28 फरवरी को टूण्डला से 16.20 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे प्रयागराज, 05.20 डीडीयू, 08.55 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 15.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे।
सहरसा-भिण्ड-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल
गाड़ी सं. 05563 सहरसा- भिण्ड कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी को सहरसा से 06.10 बजे खुलकर 11.20 बजे पटना, 15.10 बजे डीडीयू, 18.30 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 01.05 बजे भिण्ड पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी सं. 05564 भिण्ड-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी को भिण्ड से 03.30 बजे खुलकर 11.00 बजे प्रयागराज, 13.40 डीडीयू, 17.25 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 23.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।
रक्सौल-टूण्डला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल
गाड़ी सं. 05205 रक्सौल-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 18 फरवरी को रक्सौल से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे मुजफ्फरपुर, 03.40 बजे पाटलिपुत्र, 07.35 बजे डीडीयू, 11.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 20.15 बजे टूण्डला पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी सं. 05206 टूण्डला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल 20 फरवरी, 2025 को टूण्डला से 11.20 बजे खुलकर 19.00 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.10 डीडीयू, 03.55 बजे पाटलिपुत्र, 07.00 बजे मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 11.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: