

महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग की खबर है। अब दो कारों में आग लगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग की खबर है। मेला क्षेत्र में शनिवार को दो कारों में आग लग गई। आग में जलकर दोनों कारें राख हो गई। हालांकि आग की इस घटना में जनहानि या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, शनिवार को सेक्टर दो के पास पार्किंग एरिया में खड़े दो वाहनों में आग लग गई। गनीमत की बात ये है कि आग की इस घटना पर फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीम ने तुरंत आग पर काबू पा लिया है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर दो के पास पार्किंग एरिया में दो कारों में लगी आग#MahaKumbh2025 #PrayagrajMahakumbh #prayagraj pic.twitter.com/Qj4nZCp2lO
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 25, 2025
आग की इस घटना पर अग्निशमन विभाग का भी बयान सामने आया है। फायर ब्रिगेड ने कहा कि महाकुंभ में सेक्टर दो के पास पार्किंग एरिया बना है। यहां खड़े एक वाहन के अंदर हीट के कारण या शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। इसके पास खड़ा एक अन्य वाहन भी चपेट में आ गया। आग पर तत्काल काबू पा लिया गया।
जानकारी के मुताबिक एक अर्टिगा व दूसरी कार वेन्यू बताई गई है। मौके पर पहुंचे कई दमकल वाहनों ने आग बुझाकर उसे फैलने से रोक दिया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।