यूपी के एक और माफिया सरगना के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई, चार करोड़ की संपत्ति जब्त

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश का कथित माफिया सरगना संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की मुजफ्फरनगर स्थित करीब चार करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति प्रशासन ने रविवार को जब्त कर लिया। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

माफिया सरगना संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की संपत्ति जब्त (फाइल फोटो )
माफिया सरगना संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की संपत्ति जब्त (फाइल फोटो )


मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश का कथित माफिया सरगना संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की मुजफ्फरनगर स्थित करीब चार करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति प्रशासन ने रविवार को जब्त कर लिया।

जिला पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की अवैध तरीके से अर्जित धन से बनाए गए 131 वर्गमीटर के तीन मंजिला मकान को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया है। इस मकान में दुकानें भी बनी हुई हैं।

इस मकान की कीमत लगभग चार करोड़ रुपये आंकी गई है।

पुलिस के मुताबिक जीवा वर्ष 1995 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है। उसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती, अपहरण के आरोपों तथा गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। (भाषा) 










संबंधित समाचार