वाराणसी: मुन्ना बजरंगी का शव पहुंचा पैतृक गांव, भारी सुरक्षा, अंतिम संस्कार थोड़ी देर में

डीएन ब्यूरो

यूपी का कुख्यात माफिया डान मुन्ना बजरंगी का शव वाराणसी स्थित उसक पैतृक गांव पहुंच गया है। मुन्ना के शव को देखकर उनके परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मुन्ना का अंतिम संस्कार अब से थोड़ी देर में मणिकर्णिका घाट पर होगा। यहां सुरक्षा के भारी इंतजाम किये गये हैं। पूरी खबर..

मुन्ना बजरंगी के शव को देखकर रोते-बिलखते परिजन
मुन्ना बजरंगी के शव को देखकर रोते-बिलखते परिजन


वाराणसी: यूपी के कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी का शव वाराणसी के पैतृक गांव सुरेरी के पुरे दयालपुर पहुंच गया है। मुन्ना के शव को देखकर घर की महिलाओं और उसके परिजनों में चीख-पुकार मच गई है। 

यह भी पढ़ें: सनसनीखेज तरीके से कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या

 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक थोड़ी देर में मुन्ना का अंतिम संस्कार काशी के मणिकर्णिका घाट पर किया जायेगा। श्मशान घाट के जिस स्थान पर शव का अंतिम संस्कार होगा उसे फूलों से सजाया गया है।

यह भी पढ़ें: सुनील राठी ने कुख्यात माफिया मुन्ना बजरंगी को उतारा मौत के घाट, गटर में फेंका गन, जेलर सहित 4 सस्पेंड

 

यह भी पढ़ें: मुन्ना बजरंगी की हत्या पर भाजपा विधायक अलका राय ने जताई खुशी

मौके पर काफी गहमा-गहमी देखने को मिल रही है। भारी संख्या में मीडिया का जमावड़ा है। मौके के हालात को भांपते हुए पुलिस के तगड़े इंतजाम किये गये हैं।

 

यह भी पढ़ें: कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी की हत्या मामले में न्यायिक जांच के आदेश

साथ ही सादी वर्दी में एलआईयू के लोग भी मुस्तैद हैं ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि कौन-कौन इस अंतिम संस्कार में आ रहा है।










संबंधित समाचार