हिंदी
बागपत जिला जेल में पूर्वांचल के कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से पुलिस मामले की जांच कर आरोपी सुनील राठी से हत्या के कारणों की पूछताछ करने में लगी है। वहीं घटना के न्यायिक जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।
लखनऊ: पूर्वांचल के कुख्यात अपराधी बंद मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से पुलिस लगातार पूरे मामले की जांच कर आरोपी सुनील राठी से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। इस बाबत मीडिया को जानकारी देते हुए डीआईजी, कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि मुन्ना बजरंगी की बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं बागपत जेल अधीक्षक के निर्देश पर लापरवाही के दोषी कर्मचारियों के निलंबन की कार्यवाही की गई है। कुख्यात डॉन रहे मुन्ना बजरंगी की बॉडी का पोस्टमार्टम 3 डॉक्टरों का एक पैनल कर रहा है।
वहीं डीआईजी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच डीआईजी जेल आगरा की ओर से कराया जा रहा है। जिनके पास मेरठ जेल का भी वर्तमान में अतिरिक्त प्रभार है। वहीं घटना के जुडिशल जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।
बागपत जिला जेल में कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या ने यूपी की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जेल में हत्या के आरोपी सुनील राठी के पास हथियार और मौके पर मौजूद बड़ी तादाद में कारतूस कैसे पहुंचे और जेल के अंदर अगर इस तरह की कार्रवाई होती है तो कहीं ना कहीं यह जेलों की सुरक्षा व्यवस्था में एक बड़ी सेंधमारी ही है।
No related posts found.
No related posts found.