Madhya Pradesh: छतरपुर में सात साल की बालिका से बलात्कार

मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के एक गांव में सात वर्षीय एक बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसे खेत में छोड़ दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 January 2024, 6:26 PM IST
google-preferred

छतरपुर:  मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के एक गांव में सात वर्षीय एक बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसे खेत में छोड़ दिया गया। 

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को सटई थाना क्षेत्र में हुए इस अपराध के कुछ ही घंटों के भीतर उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी 45 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अमन मिश्रा ने कहा कि बालिका के सोमवार दोपहर को लापता होने की सूचना मिली थी और शाम को उसे एक खेत में लावारिस पाया गया।

उन्होंने बताया कि उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिश्रा ने बताया कि लड़की ने पुलिस को हमले के बारे में सूचित किया, इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Published : 
  • 16 January 2024, 6:26 PM IST

Related News

No related posts found.