Madhya Pradesh river accident: दूधी नदी में नहाने गए 5 लड़के डूबे, 3 पीड़ितो के शव को निकाला बाहर, दो की खोज अभी भी जारी

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में शनिवार को दूधी नदी में गहरे पानी में उतरने के बाद लापता हुए पांच लड़कों में से दो और लड़कों के शव रविवार सुबह बरामद कर लिए गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में दूधी नदी में 5 लड़के डूबे।
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में दूधी नदी में 5 लड़के डूबे।


नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में शनिवार को दूधी नदी में गहरे पानी में उतरने के बाद लापता हुए पांच लड़कों में से दो और लड़कों के शव रविवार सुबह बरामद कर लिए गए। 

उन्होंने बताया कि घटना के बाद लापता पांच लड़कों में से तीन के शव मिल चुके हैं, जबकि दो अन्य अब भी लापता हैं।

यह भी पढ़ें | Crime News: नाना को बुलाने गई 8 साल की बच्ची का मिला शव, रेप के बाद हत्या का शक, जानें पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर बनखेड़ी की डूमर ग्राम पंचायत के पास उस समय हुई, जब 14 से 18 साल की उम्र के पांच लड़के नदी में नहाते समय गहरे पानी में चले गए।

तिवारी के मुताबिक, बचावकर्मियों ने 18 वर्षीय एक लड़के का शव शनिवार को बरामद किया था, जबकि 16 और 18 साल के दो और लड़कों के शव रविवार सुबह बाहर निकाले गए।

यह भी पढ़ें | भारतीय सेना ने बनाया रिकॉर्ड, 145 साल पुराने पुल का 6 दिन में निमार्ण, जानिये पूरा कहानी

तिवारी ने बताया कि पुलिस, प्रशासन और गोताखोरों की टीम दो अन्य लापता लड़कों की तलाश में जुटी हुई है।










संबंधित समाचार