पुलिस छापेमारी में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 लड़कियां, 3 ग्राहक समेत 10 गिरफ्तार, जानिये कैसे होता था गंदा काम

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर रात को छापेमारी कर लंबे समय से एक मकान में चलने वाले सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 4 लड़कियों और 3 ग्राहकों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूरी रिपोर्ट

पुलिस छापेमारी में पकड़ी गई चार लड़कियां (फाइल फोटो)
पुलिस छापेमारी में पकड़ी गई चार लड़कियां (फाइल फोटो)


भोपाल: एक गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी करके पुलिस ने एक मकान में लंबे समय से चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी के बाद 4 लड़कियां, 3 ग्राहक, एक ड्राइवर, एक संचालिका और महिला मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि सैक्स रैकेट में शामिल लड़कियां भोपाल से आया करती थी, जो लंबे समय से इस गंदे काम में शामिल रहीं हैं। 

सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ सीहोर में किया गया। कोतवाली पुलिस ने नगर के बस स्टैंड के पास छापेमारी कर इस सैक्स रैकेट का खुलासा किया। पुलिस से बचने के लिये यह रैकेट एक मकान में चलाया जाता था, जहां भोपाल और आसपास के शहरों की लड़कियां आती थी। 

जानकारी के मुताबिक जिस महिला के मकान पर इस सैक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था, उसे क्षेत्र में समाजसेविका और एक पार्टी की महिला नेत्री के रूप में जाना जाता था। माना जा रहा है कि इसी की आड़ में वह इस गंदे काम का संचालन करती थी। ग्राहकों को फंसाने के लिये इस महिला द्वारा कई वीआईपी के साथ फेसबुक पर फोटो शेयर की जाती थी और सब कुछ सुरक्षित होने का भरोसा दिलाया जाता था।

पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि इस रैकेट के भंडापोड़ होने से गंदे काम से जुड़े और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। 










संबंधित समाचार