Madhya Pradesh: नाबालिग के यौन उत्पीड़न मामले में भाजपा का पूर्व नेता गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में 16 वर्षीय एक नाबालिग लड़की का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

Updated : 2 May 2023, 9:01 AM IST
google-preferred

उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में 16 वर्षीय एक नाबालिग लड़की का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

नौरोजाबाद पुलिस थाने के उपनिरीक्षक त्रिवेणी कुशराम ने बताया कि 10 अप्रैल को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता पिछले एक साल से राहुल सीतलानी के साथ फोन पर संपर्क में थी और सितलानी ने वीडियो कॉल के दौरान उसकी कथित तौर पर आपत्तिजनक तस्वीर खींच ली थी जिसका इस्तेमाल वह उसे ब्लैकमेल करने के लिए कर रहा था।

उन्होंने कहा, ‘‘सीतलानी ने उसका यौन उत्पीड़न किया और जब वह स्कूल गई तो उसका पीछा करना शुरू कर दिया। सीतलानी को एक दिन पहले रविवार को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।’’

कुशराम ने बताया, ‘‘उस पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत महिला का शील भंग करने, आपराधिक धमकी देने और अन्य संबंधित अपराधों सहित यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’

सीतलानी कथित तौर पर पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला आईटी सेल के संयुक्त संयोजक थे।

वहीं, इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीतलानी के ऊपर पूर्व में भी मामला सामने आया था, तभी उसको कुछ महीने पहले पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक नितिन बशाणी ने भी कहा कि उन्हें पहले ही भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है।

Published : 
  • 2 May 2023, 9:01 AM IST

Related News

No related posts found.