मध्य प्रदेश: इंदौर में बंद पड़े सिनेमाहॉल में आग लगी, कोई जनहानि नहीं

इंदौर में लम्बे समय से बंद पड़े एक सिनेमाहॉल में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। आग में किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Updated : 7 August 2023, 9:50 PM IST
google-preferred

इंदौर: इंदौर में लम्बे समय से बंद पड़े एक सिनेमाहॉल में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। आग में किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शहर के एक व्यस्त चौराहे पर स्थित रीगल टॉकीज के ऊपरी हिस्से में आग लगी।

अग्निशमन विभाग के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) सुशील कुमार दुबे ने बताया कि उनके दल को यातायात जाम के कारण मौके पर पहुंचने में थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन सिनेमाघर में लगी आग बुझा ली गई है और इसमें किसी जनहानि की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल सका है।

 

Published : 
  • 7 August 2023, 9:50 PM IST

Related News

No related posts found.