Madhya Pradesh: पिता बना हैवान उठाया ये खौफनाक कदम, जानिए पूरा मामला
मध्यप्रदेश के इंदौर में बेटे के जन्म की मुराद पुरी नहीं होने पर एक व्यक्ति ने 20 दिन की बेटी को लावारिस हालत में झाड़ियों के पास छोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर नवजात को बचा लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में बेटे के जन्म की मुराद पुरी नहीं होने पर एक व्यक्ति ने 20 दिन की बेटी को लावारिस हालत में झाड़ियों के पास छोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर नवजात को बचा लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हीरा नगर पुलिस थाने के प्रभारी पीएल शर्मा ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान रोहित यादव (30) के रूप में हुई है और वह पेशे से कम्प्यूटर ऑपरेटर है।
उन्होंने बताया, ‘‘यादव की दो साल की बेटी है और उसे बेटे के जन्म की आस थी। करीब 20 दिन पहले उसकी पत्नी ने दूसरी बेटी को जन्म दिया था।’’
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: तलवार लेकर स्कूल पहुंचा नाबालिग छात्र, शिक्षकों की डांट से था नाराज
यह भी पढ़ें: किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने कसी कमर, जानिए क्या दी नसीहत
शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को यादव ने अपनी नवजात बच्ची को इंदौर-उज्जैन रोड पर बन रहे कारागार के नजदीक झाड़ियों के पास लावारिस हालत में छोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि बच्ची की गुमशुदगी का मामला पुलिस थाने पहुंचने पर यादव से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: इंदौर पुलिस की बड़ी पहल, यातायात सुधारने के लिए होंगी महिला आरक्षक तैनात
यह भी पढ़ें: टीचर के उत्पीड़न से परेशान छात्रा ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
शर्मा ने बताया कि यादव की निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को बचाकर उसके परिवार को सौंपा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है और उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।