मध्य प्रदेश: ड्राइवर की झपकी ने ली चार जिंदगी, पिकअप वाहन पलटने से हुआ बड़ा हादसा
मध्य प्रदेश के गुना जिले में डिवाइडर से टकराने के बाद एक पिकअप वाहन के पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां डिवाइडर से टकराने के बाद एक पिकअप वाहन के पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गुना जिले का ये दर्दनाक हादसे ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ। ड्राइवर को झपकी आई तो वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जानकारी के अनुसार वाहन में कुल 8 लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें |
मध्य प्रदेश: चाचा का शव ले जा रही भतीजी के साथ हादसा, एम्बुलेंस से गिरकर हुई मौत
पुलिस थाना प्रभारी संजीत मावई ने कहा कि पीड़ित कानपुर से कर्नाटक जा रहे थे, जब तड़के करीब साढ़े तीन बजे म्याना शहर के पास यह दुर्घटना हुई। शुरुआती जांच में पता चला कि वाहन के ड्राइवर को झपकी आ गई जिसके बाद वह डिवाइडर से टकराकर पलट गया। उन्होंने बताया कि वाहन में कुल 8 लोग सवार थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 32 वर्षिय विष्णु रामपाल, 30 वर्षिय मीर चोखेलाल और 35 वर्षिय विकास सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति ने गुना जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें |
Farrukhabad Accident: फर्रुखाबाद में बेकाबू होकर पिकअप पलटी, तीन महिलाओं की मौत, 25 घायल
पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुएस कहा कि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।