Madhya Pradesh: कूनो राष्ट्रीय उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से लाये गये एक चीते की मौत

दक्षिण अफ्रीका से मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में स्थानांतरित किए गए 12 चीतों में से एक की रविवार को मौत हो गई। यह जानकारी एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2023, 7:53 AM IST
google-preferred

दक्षिण अफ्रीका: मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में स्थानांतरित किए गए 12 चीतों में से एक की रविवार को मौत हो गई। यह जानकारी एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि मृत चीता 'उदय' की उम्र छह साल थी।

गौरतलब है कि केएनपी में करीब एक महीने में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले नामीबिया से केएनपी में लाये गये साशा नाम के चीते की 27 मार्च को गुर्दे की बीमारी के कारण मौत हो गई थी।

मध्यप्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) जे एस चौहान ने बताया, ‘‘आज सुबह निरीक्षण के दौरान दक्षिण अफ्रीका से लाये गये एक चीते की गर्दन झुकी हुई थी, और वह अपना सिर ऊपर नहीं उठा रहा था। इसके बाद उसका इलाज कर रहे पशु चिकित्सकों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सतर्क किया और उसे इलाज के लिए बड़े बाड़े से बाहर निकाला गया। दुर्भाग्यवश इस चीते की शाम चार बजे मृत्यु हो गई।’’