मध्य प्रदेश: 'दो बेटियों के कारण परिवार की प्रताड़ना’’ पर दम्पति ने वीडियो बनाकर जहर खाया
इंदौर में 32 साल के पुरुष नर्स और उसकी पत्नी द्वारा कथित तौर पर जहर खाने का मामला सामने आया है। इस घटना से ऐन पहले पुरुष नर्स ने अपना वीडियो बनाकर दावा किया कि वह अपनी पत्नी के साथ इसलिए जहर खा रहा है क्योंकि उसके परिवार के लोग उसकी दो बेटियां होने के कारण उसे और उसकी पत्नी को प्रताड़ित कर रहे हैं।
इंदौर: इंदौर में 32 साल के पुरुष नर्स और उसकी पत्नी द्वारा कथित तौर पर जहर खाने का मामला सामने आया है। इस घटना से ऐन पहले पुरुष नर्स ने अपना वीडियो बनाकर दावा किया कि वह अपनी पत्नी के साथ इसलिए जहर खा रहा है क्योंकि उसके परिवार के लोग उसकी दो बेटियां होने के कारण उसे और उसकी पत्नी को प्रताड़ित कर रहे हैं।
पुलिस की उपनिरीक्षक सपना डोडिया ने बताया कि शहर के एक अस्पताल में नर्स के रूप में काम करने वाले हेमंत डोलिया (32) और उनकी पत्नी पूजा डोलिया (29) ने मंगलवार को द्वारकापुरी क्षेत्र में अपने घर में कथित तौर पर जहर खा लिया। उन्होंने बताया कि दम्पति को शहर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया।
उप निरीक्षक ने बताया,'पूजा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि हेमंत गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं।’’डोडिया ने बताया कि जहर खाने वाले इस दम्पति की दो बेटियां हैं।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
इस बीच, दम्पति के कुछ वीडियो सामने आए हैं। इनमें से एक वीडियो में पुरुष नर्स हेमंत कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि वह अपनी पत्नी के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर रहे हैं क्योंकि उनका एक भाई और माता-पिता उनकी दो बेटियों के कारण उन्हें और उनकी पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर रहे हैं।
उप निरीक्षक डोडिया ने इस वीडियो की पुष्टि की, लेकिन कहा कि जहर खाने वाले दम्पति का एक मकान को लेकर उनके परिवार से विवाद चल रहा था।
उन्होंने कहा कि जहर खाने के बाद मृत महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और मामले में उचित कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: इंदौर में मास सुसाइड का प्रयास, फैक्ट्री के बाहर 7 कर्मचारियों ने खाया जहर, जानिये पूरा मामला