मंदसौर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान से मृत किसान की पत्नी ने कहा 'मेरा पति लौटा दो'

डीएन संवाददाता

मंदसौर में फायरिंग में मारे गए किसानों की मौत के बाद बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के परिजनों से मुलाकात की।

किसानों के परिजनों से मिलते सीएम शिवराज सिंह चौहान
किसानों के परिजनों से मिलते सीएम शिवराज सिंह चौहान


मंदसौर: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंदसौर में पुलिस की गोली से मारे गए छह किसानों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान एक मृतक किसान की पत्नी ने कहा कि सीएम आंसू तो पोछ नहीं पाए क्या मेरा पति वापस लाकर दे सकते हैं? मुझे मुआवजा नहीं मेरा पति चाहिए।” 

पीड़ित परिवारों ने सीएम के सामने रखी 3 प्रमुख मांग

1. परिजनों का कहना है कि सरकार घनश्याम धाकड़ के 5 वर्षीय बेटे और 2 महीने की बेटी की पूरी जिम्मेदारी लें और सरकार उनकी पढ़ाई का भी खर्च उठाए।

2. परिजनों ने मांग की है कि सरकार उन पुलिसवालों पर आपराधिक केस दर्ज करें जिन्होंने घनश्याम की पिटाई की।

3. गांव वालों ने मांग की है कि गांव के जिन अन्य किसानों को जेल में बंद किया गया है उन्हें छुड़ाया जाए।

पीड़ित किसानों के परिवार से मिलते सीएम शिवराज सिंह

बता दें कि 6 जून को न्यूनतम समर्थन मूल्य और कर्ज माफी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने गोली चला दी थी। जिसमें 6 किसानों की उसी दिन मौत हो गई थी। इसके बाद राज्य में शांति बहाली के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीते शनिवार उपवास किया था। जिसके बाद लगभग 27 घंटे के उपरांत उन्होंने अपना उपवास तोड़ दिया था। शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हिंसा के लिए किसान जिम्मेदार नहीं हैं। शिवराज का आरोप था कि यह सब कांग्रेस की साजिश से शुरू हुआ है।










संबंधित समाचार