मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव का बड़ा एलान, पुलिस के शहीद जवान की पत्नी और माता-पिता को मिलेगी समान मुआवजा राशि

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि मप्र पुलिस को सशक्त बनाया जा रहा है। इसी के साथ सीएम ने घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 July 2024, 11:40 AM IST
google-preferred

भोपाल: मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कई बड़े एलान किए हैं। सीएम ने बीते दिन कहा कि मप्र पुलिस को सशक्त बनाने के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए बजट में साढ़े 10 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसी के साथ सीएम ने घोषणा की है कि ड्यूटी के दौरान पुलिस के किसी जवान की मृत्यु होने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि मृतक की पत्नी और माता-पिता के बीच समान रूप से वितरित की जाएगी।