

लुधियाना के न्यू राजगुरु नगर इलाके में हथियारबंद लुटेरे एक नकद प्रबंधन सेवा कंपनी के कार्यालय से बड़ी रकम लूट ले गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
लुधियाना: लुधियाना के न्यू राजगुरु नगर इलाके में हथियारबंद लुटेरे एक नकद प्रबंधन सेवा कंपनी के कार्यालय से बड़ी रकम लूट ले गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ऐसी सूचना थी कि 10 करोड़ रुपये लूटे गए, लेकिन पुलिस ने कहा कि वास्तविक राशि का पता लगाया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने कहा कि यह घटना शुक्रवार रात को उस वक्त हुई जब 10-12 लुटेरों ने यहां सीएमएस सिक्योरिटीज के चार सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया और कंपनी की नकदी से भरी एक वैन लेकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गयी है।
No related posts found.