CBI Chief: सीबीआई निदेशक का चयन अंतिम दौर में, इन तीन नामों पर हो रहा है मंथन

डीएन ब्यूरो

देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के लिये नये निदेशक का चयन शुरू हो गया है। इस पद के लिये तीन शख्यसियतों के नाम पर जोरों से चर्चा चल रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

हितेश चंद्र अवस्थी, डीजीपी, यूपी
हितेश चंद्र अवस्थी, डीजीपी, यूपी


नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के लिये उसके नये मुखिया की तेजी से तलाश हो रही है। इसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को सीबीआई के नये निदेशक के चयन के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति की बैठक भी हुई। सीबीआई चीफ के पद के लिये देश के कुछ चुनिंदा शख्यसियतों नाम पर जोरों से चर्चा चल रही है।

सीबीआई निदेशक पद के प्रमुख दावेदारों में जिन नामों की चर्चा अंतिम दौर में है, उनमें उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, एसएसबी के महानिदेशक कुमार राजेश चंद्रा और गृह मंत्रालय में विशेष सचिव वीएसके कौमुदी का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि हितेश चंद्र अवस्थी का नाम इनमें सबसे आगे चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज को मिली खास जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश कैडर के 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हितेश चंद्र अवस्थी सीबीआई निदेशक के पद के लिये सबसे सशक्त उम्मीदवार माने जा रहे हैं। पिछले साल ही उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का पद संभालने वाले हितेश चंद्र अवस्थी के नाम पर सोमवार को हुई समिति की बैठक में गहनता के साथ विचार-विमर्श किया गया। माना जा रहा है कि सीबीआई चीफ के लिये उनके नाम पर केंद्र अपनी अपनी मुहर लगा सकता है।

सीबीआई निदेशक के अन्य उम्मीदवारों में शामिल एसएसबी डीजी,  कुमार राजेश चंद्रा 1985 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। गृह मंत्रालय में विशेष सचिव वाईएसके कौमुदी आंध्र प्रदेश कैडर के 1986 बैच के आइपीएस अफसर हैं। इन सभी नामों पर अंतिम मंथन के बाद सरकार जल्द ही सीबीआई के नये चीफ के नाम की घोषणा कर सकती है।










संबंधित समाचार