Crime in UP: यूपी का वाटेंड एक लाख का इनामी शूटर दिल्ली से गिरफ्तार, जानिये इस क्रिमिनल की क्राइम कुंडली और कारनामा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अतीज सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये इस अपराधी की क्राइम कुंडली

Updated : 13 January 2021, 11:52 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके विभूतिखण्ड में मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी और एक लाख रुपये के इनामी शूटर कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डॉक्टर को राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी के इस वांटेड अपराधी की गिरप्तारी भी बड़े नाटकीय ढंग से हुई। इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी से अब अजीत हत्याकांड की पूरी वारदात से पर्दा उठ सकेगा और इसके साथ ही यूपी में इस अपराधी द्वारा किसी संभावित गैंगवार की योजना का भी खुलासा हो सकेगा।

नाइन MM पिस्टल और जिंदा कारतूसें

यूपी में कई आपराधिक मामलों में वांछित कुख्यात शूटर कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी की गिरफ्तारी दिल्ली की उत्तरी जिला द्वारा की गयी। गिरधारी को पुलिस ने शाहबाद डेयरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। डीसीपी गौरव शर्मा की टीम को यह सफलता मिली है। पुलिस ने दावा किया कि गिरधारी के पास से एक नाइन एमएम की पिस्टल और जिंदा कारतूसें भी बरामद की गयी।

गैंगवार के चलते ताबड़तोड़ फायरिंग और हत्या

गिरधारी ने बीते दिनों यूपी की राजधानी लखनऊ के विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र के पॉश इलाके कठौता चौराहे पर मऊ जिले के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बताया थाजा रहा है कि यूपी में गैंगवार के चलते ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। अपराधियों की फायरिंग से अजीत का दोस्त मोहर सिंह और एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया, जिनका असप्ताल में इलाज जारी है। गोलीकांड में घायल अजीत सिंह और उसके साथी मोहर सिंह को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने अजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया था। मोहर और अन्य व्यक्ति का इलाज जारी है।

यूपी में सताने लगा था एनकाउंटर का डर 

बताया जाता है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद गिरधारी को यूपी में पुलिस द्वारा एनकाउंटर का डर सताने लगा था, जिसके चलते वह मौका मिलने पर दिल्ली भाग आया। इश सनसनसीखेज हत्याकांड के बाद से पुलिस द्वारा उसके रिश्तेदारों और करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी।

बाहुबली पूर्व सांसद की मदद

गिरधारी के छिपने के सभी संभावित ठिकानों पर भी पुलिस का पहरा था, इसलिए वह इधर से उधर भटकता फिर रहा था और एक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। यह भी कहा जा रहा है कि गिरधारी ने एक बाहुबली पूर्व सांसद की मदद से खुद को दिल्ली पुलिस के सुपुर्द किया है। 

गिरधारी की क्राइम कुंडली 

पुलिस के मुताबिक गिरप्तार गिरधारी 12वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है। 2001 में उस पर पहला केस दर्ज हुआ था, जो एक चोरी का मामला था। इसके बाद वह अपराधा की दुनिया में लगातार आगे बढ़ता गया और एक के बाद एक कई अपराधों को अंजाम दिया। 19 साल के क्राइम में लिप्त इस आरोपी पर 21 मुकदमे दर्ज हैं और कई मामलों में उसकी गिरफ्तारी भी हुई और वह जेल भी गयी। 2016 से यह जेल से बाहर था। 

पत्नी ने छोड़ा लेकिन नहीं छूटा अपराध

यूपी में गैंगस्टर एक्ट में वांछित इस बदमाश पर सात हत्याओं के मामले हैं। शादी के बाद उसकी पत्नी इसे छोड़कर चली गई लेकिन लह अपराधों में लिप्त रहा।  यूपी में उस पर अलग-अलग तरह के केस दर्ज हैं। उसके खिलाफ गैंगवार के भी कई मामले सामने आए हैं। एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उसके कई अन्य अपराधों का खुलासा हो सकता है।
 

Published : 
  • 13 January 2021, 11:52 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement