शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ योगी सरकार की पहली सालगिरह के कार्यक्रम शुरू

यूपी की योगी सरकार ने एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में लोकभवन में ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन शुरू हो गया है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2018, 12:35 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में लोकभवन में 'एक साल नई मिसाल' कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो गया है। राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी ने दीप प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम योगी इस मौके पर अपनी सरकार का एस साल का रिपोर्ट कार्ड भी जारी करेंगे।

कार्यक्रम में योगी सरकार के केबिनेट मंत्रियों के अलावा अन्य कई गणमान्य लोग भी उपस्थित है। 

योगी सरकार की पहली सालगिरह पर इस मौके पर लोकभवन में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये जा रहे है। आल्हा, फरूवाही, राई, रागिनी, मयूर नृत्य और कथक की शानदार प्रस्तुति कर कलाकारों सबका मन मोह लिया।
 

No related posts found.