यूपी में योगी कैबिनेट का जल्द हो सकता विस्तार, मंत्रिमंडल में दिख सकते ये नये चेहरे

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट के विस्तार की अटकलों ने एक बार फिर जोर पकड़ा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये मामले पर बड़ा अपडेट

योगी कैबिनेट का विस्तार जल्द (फाइल फोटो)
योगी कैबिनेट का विस्तार जल्द (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट के विस्तार की तैयारियां भी अंदरखाने शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि 14 जनवरी यानी मकर संक्राति के आसपास उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। इस बार तीन-चार नये चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किये जा सकते हैं। 

बता दें कि पिछले एक-दो माह से ही योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं चल रही है। बताया जाता है कि इस मुद्दे पर खुद सीएम योगी से दिल्ली में भी पिछले दिनों चर्चा हुई। कैबिनेट के नये चेहरों को लेकर भी पीएम मोदी, अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बातचीत हुई।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों के हवाले ये अब ये खबर सामने आई है कि दिल्लीसे केंद्रीय नेतृत्व से मंजूरी मिलने के बाद अब 14 जनवरी के आसपास यूपी में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।

इस बार ओपी राजभर, दारा सिंह चौहान समेत तीन-चार नये ऐसे चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किये जा सकते हैं, जो लोकसभा चुनाव के लिये पार्टी के लिये फायदेमंद हों।

यह भी पढ़ें | यूपी सरकार ने जिलों में नए मंत्रियों को किया नियुक्‍त, देखें किसे कहां का मिला जिम्‍मा

लोक सभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट का विस्तार भाजपा की चुनावी बड़ी रणनीति मानी जा रही है। मंत्रिमंडल में उन नये चेहरो को जगह दी जा सकती है जो लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा को जिताने और वोट दिलाने में मददगार साबित होंगे। 










संबंधित समाचार