यूपी में योगी कैबिनेट का जल्द हो सकता विस्तार, मंत्रिमंडल में दिख सकते ये नये चेहरे

उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट के विस्तार की अटकलों ने एक बार फिर जोर पकड़ा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये मामले पर बड़ा अपडेट

Updated : 3 January 2024, 3:19 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट के विस्तार की तैयारियां भी अंदरखाने शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि 14 जनवरी यानी मकर संक्राति के आसपास उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। इस बार तीन-चार नये चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किये जा सकते हैं। 

बता दें कि पिछले एक-दो माह से ही योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं चल रही है। बताया जाता है कि इस मुद्दे पर खुद सीएम योगी से दिल्ली में भी पिछले दिनों चर्चा हुई। कैबिनेट के नये चेहरों को लेकर भी पीएम मोदी, अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बातचीत हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों के हवाले ये अब ये खबर सामने आई है कि दिल्लीसे केंद्रीय नेतृत्व से मंजूरी मिलने के बाद अब 14 जनवरी के आसपास यूपी में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।

इस बार ओपी राजभर, दारा सिंह चौहान समेत तीन-चार नये ऐसे चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किये जा सकते हैं, जो लोकसभा चुनाव के लिये पार्टी के लिये फायदेमंद हों।

लोक सभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट का विस्तार भाजपा की चुनावी बड़ी रणनीति मानी जा रही है। मंत्रिमंडल में उन नये चेहरो को जगह दी जा सकती है जो लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा को जिताने और वोट दिलाने में मददगार साबित होंगे। 

Published : 
  • 3 January 2024, 3:19 PM IST

Related News

No related posts found.