अब सोशल मीडिया से जुड़ेंगे सभी सरकारी कर्मचारी
लखनऊ में गुरुवार को सरकारी कर्मचारियों में सोशल मीडिया के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये कार्यशाला का आयोजन हुआ।
लखनऊ: सूचना विभाग के सूचना सभागार में सरकारी कर्मचारियों में सोशल मीडिया के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला के मुख्य अतिथि सूचना राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी रहे। उन्होंने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया लोगों का महत्वपूर्ण अंग है। हर किसी को सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम में मौजूद कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डा. नीलकंठ ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के सोशल मीडिया के उपयोग से ही ई-गवर्नेन्स को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही प्रधानमंत्री के डिजीटल इण्डिया के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
शासन में ई-गवर्नेन्स को बढ़ावा देने के लिये कई विभागों के अधिकारियो और कर्मचारियों को सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग के लिये यह कार्यशाला आयोजित की गई।
सोशल मीडिया के उपयोग में रहे सावधान
यह भी पढ़ें |
फोटो खिंचवाकर फेसबुक पर अपलोड करना पड़ा भारी
इस मौके पर फेसबुक कम्पनी से आए विशेषज्ञों की टीम ने सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सावधान रहने की बात कही। विशेषज्ञों ने सभी कर्मचारियों को सोशल मीडिया से जुड़ी उपयोगी बातें बताईं।