फिर छाया विकास दुबे का खौफ, Lucknow की महिला से 42 लाख की ठगी, पुलिस के उड़े होश

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का खौफ देखने को मिला है। लखनऊ के एक पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Vikas Dubey
Vikas Dubey


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के नाम का डर दिखाकर एक महिला से 42 लाख रुपये की ठगी की गई। आरोपी ने खुद को विकास दुबे का ‘मामा’ बताकर पीड़िता को धमकाया और रकम हड़प ली। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जमीन दिलाने के नाम पर जाल बिछाया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मूल रूप से बिहार के शेखपुरा की रहने वाली रश्मि कुमारी ने लखनऊ के बीबीडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रश्मि का कहना है कि वशिष्ठ कुमार दुबे और प्रशांत मिश्रा नाम के दो लोगों ने खुद को RBD कंस्ट्रक्शन से जुड़ा बताकर उन्हें लखनऊ में जमीन दिलाने का झांसा दिया। शुरुआत में दोनों आरोपियों ने भरोसे में लेकर रश्मि से किस्तों में कुल 42 लाख रुपये ले लिए। जब महिला ने काफी समय बीतने के बाद भी जमीन न मिलने पर पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने रंग दिखाना शुरू किया।

‘मैं विकास दुबे का मामा हूं’

यह भी पढ़ें | Crime in Lucknow: झगड़े का विरोध करना पड़ा दंपती को भारी, कर दी महिला की हत्या

रश्मि कुमारी का आरोप है कि जब उन्होंने अपनी रकम की मांग की तो एक आरोपी ने खुद को कुख्यात अपराधी विकास दुबे का मामा बताकर डराने-धमकाने लगा। उसने कहा कि उसके रसूख और संबंधों से टकराना आसान नहीं है। 

कौन है विकास दुबे

गौरतलब है कि विकास दुबे वही गैंगस्टर है, जिसने 2020 में कानपुर के बिकरू गांव में एक मुठभेड़ के दौरान आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की थी। वह पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में एनकाउंटर में मारा गया था।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

यह भी पढ़ें | Crime in Lucknow: यूपी के व्यापारी के अपहरणकांड में तीन गिरफ्तार, जानिये सनसनीखेज खुलासा

पीड़िता की शिकायत पर बीबीडी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। लखनऊ पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोनों आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।

पुलिस की जांच शुरू

पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह कोई साधारण ठगी नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश लग रही है, जिसमें विकास दुबे जैसे चर्चित नाम का इस्तेमाल कर पीड़िता को डराया गया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं और लोगों को भी इसी तरह निशाना तो नहीं बनाया गया।










संबंधित समाचार