Encounter in Lucknow: UP STF ने 1 लाख के इनामी बदमाश राकेश पांडे को किया ढेर, BJP नेता की हत्या समेत कई मामलों में था वांछित
यूपी एसटीएफ ने भाजपा नेता कृष्णानंद राय की हत्या समेत कई मामलों में वांछित 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने भाजपा नेता कृष्णानंद राय की हत्या समेत कई मामलों में वांछित 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। राकेश पांडेय अब तक कई सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दे चुका था। वह लंबे समय से कई तरह के संगीन मामलों में वांछित चल रहा था।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश के मुताबिक एसटीएफ ने राकेश पांडेय को एक एनकाउंटर के दौरान राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने के पास ढेर किया।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
यह भी पढ़ें.. Uttar Pradesh: कुख्यात इनामी बदमाश टिंकू कपाला UP STF के साथ एनकाउंटर में ढ़ेर
राकेश पांडेय बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और माफिया मुन्ना बजरंगी का बेहद करीबी था। वह इन दोनों की गैंग का शार्प शूटर भी माना जाता है। यूपी के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिका गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या के बाद राकेश पांडेय मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था।
यह भी पढ़ें.. लखनऊ में हुई पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल, गिरफ्तार
यह भी पढ़ें |
UP STF ने किया धर्मकांटों और किराना स्टोर्स पर रिमोट से घटतौली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
एसटीएफ द्वारा मुठभेड़ में ढेर राकेश पांडे भाजपा नेता कृष्णानंद राय हत्याकांड का भी आरोपी था। उसने 2005 में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की गोलियों से भूनकर हत्या की थी। उसने और उसके कुछ साथियों ने मिलकर कृष्णानंद राय पर सरेआम AK-47 से फायरिंग कर दी थी। इस हत्याकांड की गूंज पूरे देश में सुनाई दी। इस हत्याकांड में कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
राकेश पांडेय का उत्तर प्रदेश में बेहद लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ राजधानी लखनऊ सहित गाजीपुर, मऊ, रायबरेली जिले में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे गंभीर मामलों में पंजीकृत हैं। वह मूल रूप से मऊ के कोपागंज का रहने वाला था।