UP Assembly By-Polls: यूपी उपचुनाव की 7 सीटों पर जारी मतदान का पूरा हाल, जानिये कुछ जरूरी तथ्य

उत्तर प्रदेश में सात विधान सभा सीटों पर उपचुनाव के लिये वोटिंग जारी है। ये उपचुनाव राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों का लिटमस टेस्ट भी माना जा रहा है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट

Updated : 3 November 2020, 11:26 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव के लिये मतदान जोरों पर हैं। शाम छह बजे तक चलने वाले मतदान के साथ ही आज सात सीटों के लिए मैदान में उतरे 88 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी मतपेटियों में बंद हो जायेगा, जिसका परिणाम 10 नवंबर को सामने आयेगा। 88 उम्मीदवारों में 9 महिलाएं भी शामिल हैं। आज 24.27 लाख मतदाता आज अपने वोट का इस्तेमाल कर सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 

मतदान के लिये सजाया गया कानपुर में घाटमपुर सीट का एक बूथ 

उत्तर प्रदेश के इन उपचुनावों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये चुनाव राज्य में लगभग डेढ़ साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है, जो भी पार्टी इन उपचुनावों में बाजी मारेगी अगले विधानसभा चुनावों के लिये उसका मनोबल अपेक्षाकृत बढ़ा रहेगा। इस उपचुनाव से जनता के मूड़ का भी पता चल सकेगा, जिससे पार्टियों को आने वाले चुनाव में रणनीतिक तौर पर आगे बढ़ने का मौका मिल सकेगा। 

आज राज्य की जिन सात विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, फिरोजाबाद की टूंडला, अमरोहा की नौगांवा, कानपुर नगर की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी और देवरिया सदर के साथ-साथ बुलंदशहर सीट शामिल हैं।

माना जा रहा है कि इन चुनावों में मुख्य मुकाबला भाजपा औऱ सपा के बीच है। हालांकि, इन चुनाव नतीजों का प्रदेश की सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन चुनाव में विजेता पार्टी आगले विधान सभा चुनावों के लिये अपने पक्ष में एक बेहतर माहौल खड़ा करने में जरूर सफल होगी।